Spread the love

पदाधिकारी ने तामझाम के साथ कांड्रा टोल प्लाजा में घेराबन्दी

कर 2300 किंन्वटल 2 ट्रक के साथ जप्त किया।

मामला काण्ड्रा में न होकर आदित्यपुर थाना कार्रवाही की

जा रही है ।

सरायकेला – सरकारी चावल का अवैध खेल शहर के साथ जिले के इलाकों में चल रहा है आज गम्हरिया के केन्द्रीय भण्डरण से का गाड़ी नं जेएच01एके2224 और जेएच05ंएओ 3256 को अनुमण्डल पदाधिकारी राम कृष्ण के नेतृत्व में गम्हरिया एमो मारूति मिंज और कांण्ड्रा थान के साथ घेराबंन्दी कर 2300 किंन्टल जनवितरण प्रणली का चावल को जप्त किया। इस दौरान जेएच01एके 2224 को सरायकेला थाना अर्न्तगत दुगनी मोड़ के समीप पकड़ा गया ।


वही जेएच05ंएओ 3256 को काण्ड्रा थाना में जप्त कर रखा गया । वही केन्द्रीय भण्डारण गम्हरिया परिवहन के संचालक राहुल कुमार प्रसाद के अधीन कार्यरत करण कुमार पूर्वी एवं पष्चिम के परिवहन ने आदित्यपुर थाना में लिखित मामला दर्ज किया, कि गाड़ी नं जेएच01एके2224 और जेएच05ंएओ 3256 के चालक मणी लाल महतो, रामगढ़ निवासी एवं सहयोगी ड्रावर द्वारा बिना आर टी नोट, गेट पास, और भाड़ा रसिद लिये भाग गया । जिसे लेकर दोनों ड्रावर पर लिखित षिकायत किया । इस बात कि पुष्टी आदित्यपुर थाना प्रभारी ने की ।

वही प्रखण्ड खाद्य आपूर्ति पदाधिकरी ने कहा की सी डब्लू सी एफसी आई ने बताय की यह ट्रक पष्चिम सिंहभूम के पोटका गोदाम जाना था पर काण्ड्रा रोड पर पकड़ा गया । जिस एक गाड़ी को सरायकेला एवं एक को काण्ड्रा थाना में जप्त कर रखा गया है ।

 

मगर इस मामले में यह भी चर्चा है कि यह कार्यवाही भेदभाव पूर्ण तरीके से की जा रही है। इस अवैध व्यवसाय से जुड़े छोटे लोगों पर कार्यवाही की जा रही, जबकी इसके असली महारथी जो लंबे समय से इस खेल में शामिल होकर लंबी चौड़ी सम्पत्ति बना लिये है, ऐसे लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। अब ऐसा अनजाने में हो रहा या फिर जानबूझकर किया जा रहा यह बड़ा सवाल है। शायद इस कार्यवाही से कोई फर्क नहीं पड़ा है, जो अपना काम बहुत अच्छे से कर रहे है, उन्हें नजर अंदाज किया जा रहा है या फिर उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है, यह भी चर्चा व्याप्त है।

वही गुप्त सूचना है कि दोनों ड्रावर के परिवार को रोजी-रोटी भत्ता देकर अवैध कारोवारी ने फिर गरीबी के साथ गंदा खेल खेलकर अपना दामन को बचा लिया ।

Advertisements

You missed