Spread the love

गणतंत्र दिवस को लेकर शुरू हुआ विशेष साफ सफाई

अभियान….

सरायकेला। गणतंत्र दिवस को लेकर सरायकेला नगर पंचायत कार्यालय द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में विशेष साफ सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के निर्देश पर सफाई पर्यवेक्षक बबन कुमार एवं समीर रजक की देखरेख में सफाई कर्मियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें सभी कार्यालय, जिला कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, सिविल कोर्ट, मुख्य समारोह स्थल बिरसा मुंडा स्टेडियम, सभी प्रतिमाओं के आसपास एवं सरायकेला नगर क्षेत्र में साफ सफाई अभियान चलाया गया। मौके पर सफाई पर्यवेक्षक द्वारा लोगों को स्वच्छता अपनाने एवं स्वच्छता बनाए रखने के प्रति जागरूक भी किया गया।

You missed