गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार की ओर से सभी सरायकेला नगर
वासीयों को हार्दिक शुभकामनायें …..
नकली शराब बनाने वाले फैक्ट्री का गम्हरिया थाना ने किया
उद्भेदन,एक कारोबारी गिरफ्तार, बोतल सहीत शराब बनाने
वाले मशीन जप्त …..
नशे के कारोबार का पर्दाफाश, गम्हरिया में बना रखा था नकली शराब का कारखाना , देखे रिपोर्ट
सरायकेला – गम्हरिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाई करते हुए शंकरपुर गांव में अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. साथ ही सतीश कुमार नामक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
मौके से पुलिस ने नकली शराब बनाने वाली मशीन, खाली बोतलें, ढक्कन और रैपर भी बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्त में आए तस्कर का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है, और नकली शराब बनाने के मामले में वह जेल भी जा चुका है. उन्होंने बताया, कि लगातार शंकरपुर गांव में अवैध नकली शराब बनाने की सूचनाएं मिल रही थी.
जिसके आलोक में एक टीम गठित कर छापेमारी के लिए भेजा गया. जहां से टीम ने बड़ी मात्रा में नकली शराब बनाने का सामान वगैरह जप्त किया है. इसी क्रम में अवैध शराब कारोबारी सतीश कुमार भी गिरफ्त में आया है. जिससे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताया जा रहा है, कि गिरफ्त में आया नकली शराब कारोबारी जमशेदपुर के सोनारी का रहने वाला है, और पिछले कई सालों से क्षेत्र में नकली शराब बनाने का कारोबार कर रहा था.