Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में जिले में सेकंड टॉपर रहे दीपक सिंह सरदार को भारतीय आदिवासी भूमिज समाज द्वारा सम्मानित किया गया। समाज का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष सोनू सरदार के नेतृत्व में दीपक के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत निश्चिंतपुर स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की। जहां प्रतिनिधिमंडल द्वारा दीपक को भूमिज भाषा एवं संस्कृति से जुड़ी किताब और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद रहे समाज के प्रदेश अध्यक्ष जयसिंह भूमिज ने कहा कि दीपक की सफलता सिर्फ जिला ही नहीं पूरे समाज के लिए गौरव की बात है। आर्थिक तंगी और विपरीत परिस्थितियों में भी दीपक ने जिस तरह से सफलता का परचम लहराया है, वह बाकि छात्रों के लिए प्रेरणा का विषय है। जिलाध्यक्ष सोनू सरदार ने दीपक की विपरीत परिस्थितियों में भी लग्न एवं निष्ठा से प्रभावित होकर उसके इंटरमीडिएट की पढ़ाई का पूरा खर्चा वहन करने की मौके पर घोषणा की गई। और उन्होंने कहा कि गरीबी और आर्थिक तंगी के कारण समाज के किसी भी मेधावी विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आए, इसके लिए भारतीय आदिवासी भूमिज समाज सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि सरकार को भी इस दिशा में ऐसे छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में लेखक सह भूमिज ट्राईबल काउंसिल के सचिव युधिष्ठिर सरदार, एलआईसी के प्रशासनिक अधिकारी जन्मेजय सरदार, समाज के प्रदेश सचिव मेयालाल सरदार, माणिक सरदार, कालीचरण सरदार, गोपाल सरदार, पागा सरदार, विष्णु सरदार, राजू सरदार, तरुण सरदार, बलराम सरदार एवं शत्रुघ्न सरदार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed