Spread the love

सरायकेला-खरसावां ( संजय मिश्रा) सेवा स्थायीकरण और वेतनमान के मुद्दे पर राज्य सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में जिले के पारा शिक्षक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश कमेटी के आह्वान पर रविवार को मोर्चा के जिला कमेटी की बैठक करते हुए उक्त प्रस्ताव पारित किया गया। सरायकेला स्थित बालक मध्य विद्यालय के प्रांगण में हुई मोर्चा के जिला कमेटी की बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सोनू सरदार ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वेतनमान और स्थायीकरण की मांग को लेकर प्रस्तावित आंदोलन को वहीं से जारी किया जाएगा, जहां से लॉकडाउन के पूर्व स्थगित किया गया था। बताया गया कि पूर्व में बजट सत्र के दौरान चल रहे आंदोलन के समय राज्य भर के पारा शिक्षक अपनी उक्त मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम की घोषणा कर चुके थे। परंतु चेन्नई में इलाजरत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आग्रह पर और कोरोनावायरस महामारी के दूसरे लहर को देखते हुए मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि हेमंत सरकार में शामिल दलों ने चुनाव पूर्व घोषणा पत्र एवं सभी चुनावी सभाओं में सरकार गठन के 3 महीने के भीतर पारा शिक्षकों को स्थाई करते हुए उन्हें वेतनमान देने का वायदा किया था। लेकिन तकरीबन 2 साल बीत जाने के बाद भी इस दिशा में कोई पहल नहीं किया जाना बेहद निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि सरकार पारा शिक्षकों को कल्याण कोष देकर बरगलाने की फिराक में है। जबकि कल्याण कोष पूर्ववर्ती रघुवर सरकार द्वारा ही प्रस्तावित था, जिसे मोर्चा ने अस्वीकार कर दिया था। कुल मिलाकर वर्तमान सरकार पारा शिक्षकों के कल्याणार्थ एक कदम भी नहीं चल पाई है। उन्होंने कहा कि सभी पारा शिक्षक इस बार कमर कस कर स्थायीकरण और वेतनमान की मांग को लेकर अडिग हैं। और कल्याण कोष के झुनझुने से बहलने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि स्थायीकरण और वेतनमान की मांग को लेकर पारा शिक्षकों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पिछली सरकार की तरह वर्तमान सरकार को भी पारा शिक्षकों के आक्रोश का कोपभाजन बनना पड़ सकता है। आंदोलन को लेकर उन्होंने सभी प्रखंड पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आंदोलन के लिए कमर कस कर तैयार हो जाएं। और इसके लिए जल्द से जल्द सियासी स्तर पर बैठक कर आंदोलन की सहमति को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाए। बैठक में मुख्य रूप से मोर्चा के कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष संजय मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंहदेव, जिला कोषाध्यक्ष रूद्र प्रताप महतो, जिला प्रेस प्रवक्ता कुणाल दास, विष्णु कुमार महतो, जयराज दास, राजाराम महतो, रंजीत प्रमाणिक, शंकर महतो, मुचकन्द प्रमाणिक, मनोज राउत एवं पूर्णचंद्र महतो सहित अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed