MRP से अधिक मूल्य में बिक रहा है शराब, एकता मंच ने उत्पाद अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन…..
सरायकेला-खरसावां(संजय मिश्रा): आबकारी विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत व संरक्षण में जिले की शराब दुकान के मैनेजर व सैल्समैन द्वारा शराब के शौकीन लोगो के जेब पर डाका डाला जा रहा है।
इस संबंध में युवा एकता मंच ने सोमवार को उत्पाद अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आवश्यक कारवाई करने की मांग की है। युवा एकता मंच के अध्यक्ष सुरज महतो ने बताया जिला मुख्यालय व कोलाबीरा में अंग्रेजी शराब की लाइसेंसी दुकान में शराब की बोतल पर अंकित अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक दर पर शराब की बिक्री की जा रही है जिससे स्थानीय लोगो में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने बताया 150 रुपये की शराब 170 रुपये,320 रुपये की शराब 350 रुपये व 620 रुपये की शराब 660 रुपये में बेचा जा रहा है। इस मामले में आबकारी विभाग के संबंधित अधिकारियो की इसकी जानकारी होने के बावजूद यह धंधा बर्षो से बदस्तूर जारी है। शराब की बोतलो पर अंकित एमआरपी से मैनेजर व सेल्सेमैन द्वारा अधिक दर लेकर ग्राहको की जेब काटा जा रहा है। पिछले एक साल से जिले के शराब दुकानदारो द्वारा लगातार एमआरपी से अधिक मूल्य वसूला जा रहा है। दुकानदारो द्वारा शराब बेचने के नाम पर शराब सेवन करने वालो के जेब पर डाका डाला जा रहा है। बताया दुकानदारो द्वारा दुकानो में किसी प्रकार के रेट चार्ट भी नही लगाया गया है और मनमानी कीमत वसूला जा रहा है। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियो से कारवाई करने की मांग की है। मौके पर दिलीप महतो,जयप्रकाश महतो व गौरीशंकर महतो समेत अन्य उपस्थित थे।