सरायकेला-खरसावां(संजय मिश्रा) आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने को लेकर उपायुक्त अरवा राजकमल ने विभागीय बैठक की। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर की गई उक्त बैठक में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों को देखते हुए विशेष तरह की रणनीति तैयार की गई। इसमें कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई।
तय किया गया कि स्वतंत्रता दिवस फेस uमास्क और सामाजिक दूरी के साथ बगैर स्कूली बच्चों के मनाई जाएगी। पूरे समारोह में प्रशासनिक पदाधिकारी ही मौजूद रहेंगे। कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मुख्य समारोह स्थल भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में ध्वजारोहण कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें रिकॉर्डेड राष्ट्रगान बजेगी। परेड के लिए भी सिर्फ चार से पांच दल पुलिस बल और होमगार्ड की रहेगी। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए पूर्व की तरह इस वर्ष टाउन हॉल में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन नहीं किया जाएगा। और मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण फेसबुक लाइव के माध्यम से किया जाएगा। कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए परेड में शामिल होने वाले जवानों का 3 दिन पहले कोविड टेस्ट कराया जाएगा। मौके पर उपायुक्त ने सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभाने का निर्देश दिए। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, एएसपी एसडीपीओ राकेश रंजन, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, सिविल सर्जन, आईटीडीए निदेशक, डीआरडीए निदेशक, अनुमंडल पदाधिकारी, डीएसपी हेड क्वार्टर, सदर के बीडीओ एवं सीओ, सरायकेला नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्ता, सामान्य शाखा उप समाहर्ता एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
तय किया गया झंडोत्तोलन का समय:-
उपायुक्त आवास- प्रातः 8:30 बजे।
पुलिस अधीक्षक आवास- प्रातः 8:45 बजे।
बिरसा मुंडा प्रतिमा माल्यार्पण- प्रातः 9:00 बजे।
मुख्य समारोह स्थल बिरसा मुंडा स्टेडियम- प्रातः 9:10 बजे।
जिला समाहरणालय भवन- प्रातः 9:45 बजे।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय- पूर्वाहन 10:00 बजे।
संजय पुलिस लाइन- पूर्वाहन 10:30 बजे।