Spread the love

सरायकेला। सरायकेला के महुलडीह फुटबॉल मैदान में शक्ति स्टार महुलडीह के तत्वाधान कराए जा रहे दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का मंगलवार को समापन किया गया। समापन के अवसर पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि सोनाराम बोदरा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए और फुटबॉल को किक मार कर टूर्नामेंट के फाइनल मैच का शुभारंभ किया। जिसमें रामचंद्र फुटबॉल क्लब की टीम ने दो गोल के मुकाबले तीन गोल दागकर साइलेंट किलर महुलडीह की फुटबॉल टीम को पराजित किया। और टूर्नामेंट पर अपना कब्जा जमाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विनर टीम को ₹32000 और रनर टीम को ₹21000 के साथ-साथ टूर्नामेंट में थर्ड और फोर्थ स्थान पर रहे प्रत्येक टीम को ₹12000- ₹12000 नगद की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। मौके पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सोनाराम बोदरा ने कहा कि झारखंड सहित जिले की धरती खिलाड़ियों के लिए स्वर्ण उर्वरा है। उचित मंच के माध्यम से प्रतिभा को निखार कर सामने लाने के लिए वर्तमान की सरकार बेहतर कार्य कर रही है। इसलिए उन्होंने सभी खिलाड़ियों से आह्वान किया कि खेल को खेल की भावना से खेलते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन करें। और अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करें।

Advertisements

You missed