Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) बीते दिन धनबाद में हुए छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया।

अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मण महतो के नेतृत्व में सरायकेला स्थित काशी साहू महाविद्यालय प्रांगण में मुख्यमंत्री का पुतला फूंकते हुए मांग की गई कि धनबाद एसडीएम को जल्द से जल्द बर्खास्त किया जाए। और जल्द से जल्द रिजल्ट में सुधार किया जाए। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख आलोक दास, विभाग सह संयोजक वकील बारिक, जिला सहसंयोजक प्रकाश महतो, सार्थक आचार्य सहित जिले के तमाम अभाविप के कार्यकर्ता मौजूद रहे।