सरायकेला-खरसावां : सेवा सर्वोपरि समिति व रेडक्रॉस सोसायटी सरायकेला खरसावां के तत्वावधान में नीमडीह प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय रघुनाथपुर में रविवार को आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 51 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर एमजीएम अस्पताल ब्लड बैंक के सौजन्य से आयोजित की गई। शिविर का रेड क्रॉस सोसायटी के सरायकेला खरसावां जिला सचिव कैप्टन डी डी चटर्जी, सदस्य सह पत्रकार सुधीर गोराई, मानवाधिकार संघ के दिनेश कीनू, मनोरमा देवी, डॉ0 ई0 ए0 सोरेंग द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया गया। समिति के सनातन गोराई ने बताया कि रक्त दान जीवनदान है । आज हमारे लिए सेना खून बहा रहे बॉर्डर पर और उनकी यादों में ही आज कैंप सफलता पूर्वक सफल हुई। शिविर को सफल बनाने में सेवा सर्वोपरि समिति के चंद्रमोहन गोराई, भास्कर सिंह, राजीव प्रमाणिक, सनातन गोराई, स्वपन कुमार महतो, सुकुमार महतो, सुरेंद्र दास, बिकास प्रमाणिक, चंडी प्रमाणिक, शैलेश गोराई, निरंजन महतो, सुदीप योगी, प्रशांत नाग, अनंत दास एमजीएम ब्लड बैंक के राघव कुमार, हुश्न आरा आदि का सराहनीय योगदान रहा।