सरायकेला -खरसावां(संजय मिश्रा) सरायकेला के केभीपीडीएसएस बालिका उच्च विद्यालय सरायकेला में चार जुलाई को सुबह 10 बजे से कोविड वैक्सीनेसन शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 18 वर्ष से अधिक व 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को बगैर रजिस्ट्रेशन के कोविशिल्ड वैक्सीन दी जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्त्ता सुमित चौधरी ने बताया शिविर में पहुंचने वाले सभी लोगो को कोविड वैक्सीन दी जाएगी। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन का लाभ लेने की अपील करते हुए कहा आधार कार्ड के साथ कैंप में पहुंचकर टीकाकरण का लाभ लिया जा सकता है। जानकारी हो पिछले दिनों सामाजिक कार्यकर्ता सह मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सुमित चौधरी द्वारा सरायकेला बीडीओ मृत्युंजय कुमार से मुलाकात कर 18 प्लस आयु के लोगों के वैक्सीनेशन में हो रही समस्याओं से अवगत कराते हुए शहर में बिना रजिस्ट्रेशन के वैक्सीनेशन करने हेतु कैंप लगाने का आग्रह किया था। जिसके फलस्वरूप दिनांक 4 जुलाई रविवार को सुबह 10 बजे से संजय चौक स्थित गर्ल्स हाई स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा l जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के लिए बिना रजिस्ट्रेशन के भी वैक्सीन दी जाएगी।