जिले के सभी थानों सहित जिला मुख्यालय में खुलेगा उपकरण बैंक
सरायकेला-खरसावां(संजय मिश्रा) कोरोना की लहरों के बीच सरकारी स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई विशेष रुप से बाधित हो रही है। हालांकि विभाग द्वारा स्कूल के बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था संचालित की जा रही है। परंतु सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले अधिकांश गरीब बच्चे स्मार्ट फोन की अभाव में ऑनलाइन शिक्षा का लाभ लेने से वंचित रह जा रहे हैं। राज्य स्तर पर इसे लेकर जारी किए गए निर्देश के आलोक में जिला पुलिस भी मामले की संजीदगी को लेकर चाइल्ड फ्रेंडली नजर आ रही है। जिसके तहत सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल एवं कॉलेजों के ऐसे गरीब बच्चों के ऑनलाइन शिक्षा दीक्षा के लिए पुलिस द्वारा उपकरण बैंक के माध्यम से स्मार्टफोन और लैपटॉप उपलब्ध कराने की कवायद की जा रही है। जिले के पुलिस कप्तान आनंद प्रकाश ने इस संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उपकरण बैंक की स्थापना की जानकारी दी है।
उन्होंने कहा है कि जिला पुलिस मुख्यालय सहित जिले के सभी पुलिस थानों में उपकरण बैंक की स्थापना की जा रही है। जिसका लाभ जरूरतमंद गरीब बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा के लिए स्मार्टफोन की आवश्यकता के रूप में प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल एवं कॉलेजों के द्वारा ऑनलाइन क्लासेज की व्यवस्था की गई है। परंतु कई छात्र-छात्राओं के पास स्मार्टफोन, लैपटॉप या टैब उपलब्ध नहीं रहने के कारण वे ऑनलाइन क्लास अटेंड नहीं कर पा रहे हैं।
ऐसा होगा उपकरण बैंक : उपकरण बैंकों में जिले के सभी नागरिक अपने पुराने घरों में बेकार पड़े स्मार्टफोन, लैपटॉप या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को स्वेच्छा से जमा कर सकेंगे। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक उपकरण दान करने वाले दानदाता की पूरी जानकारी थाना दैनिकी में प्रविष्ट कर उसकी एक सत्यापित कॉपी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जमा करने वाले व्यक्ति को भी प्रमाण स्वरूप दी जाएगी। जिससे दानदाता व्यक्ति आश्वस्त हो जाएगा कि उसके द्वारा नेक कार्य के लिए दान किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का दुरुपयोग नहीं होगा। साथ ही इस नेक कार्य के लिए ऐसे दानदाता व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा
पुलिस द्वारा उपकरण बैंक के माध्यम से प्राप्त किए गए स्मार्टफोन और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उचित मरम्मति कराए जाने के बाद थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की अनुशंसा पर गरीब और मेधावी छात्रों के बीच वितरण किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने की है जन अपील : इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने जिले की आम जनता से अपील की है कि उपकरण बैंक के इस नेक कार्य में सभी सामर्थ्य अनुसार सहभागी बने। ऐसे जरूरतमंद और गरीब बच्चों की शिक्षा प्राप्ति में उपकरण बैंक में दान कर सहयोगी बने।