पाकुड़- (सुमित कुमार) बिरसा हरित ग्राम योजना में पौधारोपण कर किया योजनाओं का शुभारंभ
विधायक दिनेश मरांडी ने अमड़ापाड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आयोजित शिविर में गरीब लाभुको के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण किया गया।
झारखण्ड सरकार के इस सोना – सोबरन कार्यक्रम के तहत लाभुको के बीच वस्त्रों का वितरण किया गया। वही 30 कृषको के बीच किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया । इसके बाद पाडेरकोला में संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधारोपण कर योजनाओं की शुभारम्भ किया गया विधायक ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की इस महत्वाकांक्षी योजना से सूबे के गरीब परिवार लाभावन्तित होंगे। जिसे ससमय राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। वही अन्य विकासमूलक व कल्याणकारी योजनाएं संचालित है। इस मौके पर बीडीओ कुमार दिवेश द्विवेदी सहित झामुमो कार्यकर्ताओ में तनवीर आलम , नारायण भगत , सनातन मुर्मू , सन्तोष भगत , भीमसेन हेम्ब्रम , नवनीत भगत , सज्जाद अली , आफताब आलम ,मोतीलाल मरांडी , सुशील भगत , रामलाल हासदा , वकील मुर्मू , सिमोन मरांडी आदि उपस्थित थे।