सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) सरायकेला स्थित नृपराज राजकीय + 2 उच्च विद्यालय में बुधवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर दो पाली में खरसावां विधानसभा क्षेत्र 57 अजजा के सभी बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक तथा निर्वाचन से संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रथम पाली में पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक तथा दूसरी पाली में अपराहन 2:00 बजे से 4:00 बजे तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत अंचलाधिकारी श्री सिन्हा ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य 1 जनवरी 2022 को अहर्ता तिथि मानते हुए फोटो मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ होने से पूर्व सभी स्तरों से महत्वपूर्ण जानकारी का अध्ययन किया जाना है। ताकि पुनरीक्षण के पश्चात त्रुटि रहित मतदाता सूची का निर्माण हो एवं निर्धारित समय सीमा पर सफलतापूर्वक इस कार्य को पूरा किया जाए। श्री सिन्हा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं पुनरीक्षण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई संशय है तो वै पूछ सकते हैं।
महिला प्रसार पदाधिकारी विमला तिर्की ने पुनरीक्षण के दौरान होने वाली गतिविधियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ करने के पहले इसके संबंध में हर पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त करें। ताकि कार्य करने में किसी तरह की परेशानी या त्रुटि ना हो। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीएलओ पर्यवेक्षक आशीर्वाद महतो, पल्लम खड़िया, सुभाष महतो, रघुनाथ मुंडा, समीर सामल, राम नारायण प्रजापति, सीताराम आदित्य देव, संतोष कुमार महतो, कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज राम एवं राजस्व कर्मचारी बलराम कर्मकार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।