Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) सरायकेला सहित जिले भर में भाई बहन के अटूट स्नेह का त्यौहार रक्षाबंधन पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधते हुए भाई से अपने रक्षा का प्रण करवाया। वही भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार देते हुए ताउम्र अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लिया। इस शुभ अवसर पर बहनों द्वारा तिलक लगाकर अपने भाइयों की आरती उतारी गई। मौके पर भाई बहन दोनों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाते हुए हंसी खुशी रक्षाबंधन परंपरा का निर्वाह किया।
रक्षाबंधन उत्सव को लेकर रविवार की सुबह सरायकेला बाजार में विशेष गहमागहमी बनी रही। जहां लोग कतार में लगकर मिठाई दुकानों से मिठाई करते हुए देखे गए। इस अवसर पर विशेष रूप से मिल्क केक और सरायकेला के प्रसिद्ध बेसन सेव लड्डू की डिमांड रही। इसके अलावा त्यौहार के मॉर्डनाइजेशन को देखते हुए चॉकलेट पैक की खरीददारी भी फैशन में देखी गई। मौके पर भाई अपनी बहनों के लिए गिफ्ट में लेते हुए देखे गए।

ग्रामीण क्षेत्रों में गोम्हा पर्व की रही धूम:-

शहरी क्षेत्र में एक ओर जहां रक्षाबंधन उत्सव का उल्लास रहा। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत गोम्हा पर्व रीति रिवाज के साथ मनाया गया। जिसे लेकर ग्रामीण परिवार में विशेष पीठा पकवान पकाए गए। इस अवसर पर वैष्टम पुजारी घर घर जाकर परिवार के सभी सदस्यों को रक्षा सूत बांधे। मान्यता है कि सावन की पूर्णिमा पर गोम्हा पर्व के अवसर पर वैष्टम द्वारा रक्षा सूत बांधे जाने पर ईश्वर सदैव विषम परिस्थिति से रक्षा करते हैं। रक्षा सूत बांधे जाने के पश्चात परिवार के सभी सदस्य एक साथ पीठा पकवान का आनंद लेते हैं।

 

Advertisements

You missed