Spread the love

सरायकेला-खरसवां (संजय मिश्रा) साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी के अपनाए जा रहे नए हतकन्डो को देखते हुए साइबर सेल सरायकेला खरसावां ने 5 बिंदुओं पर जागरूकता मैसेज जारी किए हैं।

Advertisements

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने बताया है कि जिले में इस तरह की शिकायतें आ रही हैं कि साइबर अपराधी आप ऐसे लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं, जिन्होंने मकान किराए पर देने के लिए ऑनलाइन विज्ञापन दिया है। ऐसे लोगों को साइबर अपराधी टारगेट करते हुए बताते हैं कि मैं भारतीय सेना में कार्यरत हूं एवं मेरा हाल ही में ट्रांसफर हुआ है, इसलिए मकान किराए पर चाहिए। लोगों का विश्वास जीतने के लिए जालसाज भारतीय आर्मी की फर्जी आईडी भी भेजते हैं। और एडवांस के रूप में कुछ रुपए ट्रांसफर भी कर देते हैं। इस तरह के जालसाज से बचने के लिए 5 बिंदुओं पर निर्देश जिला साइबर सेल द्वारा जारी किए गए हैं।
जिसके तहत किसी प्रॉपर्टी साइट पर विज्ञापन देने के बाद कोई संपर्क करें तो पेमेंट की बात फ्लैट दिखाने के बाद ही करें। कोई भारतीय सेना का आईडी या कैंटीन कार्ड भेजता है तो उससे संबंधित विभाग को कॉल कर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। क्यूआर कोड को स्कैन अथवा लिंक पर क्लिक कर पेमेंट लेने से बचें। कोई आपके वॉलेट में दिक्कत बता कर दूसरा नंबर मांगे तो अलर्ट हो जाएं और अपने वॉलेट को घर पर ही चेक करें। जिसे मकान किराए पर दे रहे हैं उसके डॉक्यूमेंट लेने के साथ पुलिस वेरिफिकेशन के बाद ही फ्लैट दें।

Advertisements

You missed