सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) : सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सरायकेला-राजनगर मुख्य मार्ग पर नोरोडीह बस्ती के समीप मुख्य सड़क के जर्जर होने से आम लोगो को भारी परेशनी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे और नाले बन गए है। जिसमें इन दिनो वर्षा का पानी भर गया है। जिससे लोगो को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि लोगो को पता ही नही चल रहा है कि यह सड़क है या तालाब है। उक्त सड़क मरम्मति को लेकर स्थानीय लोगो ने कई बार जनप्रतिनिधियो व पदाधिकारियो से गुहार लगाई। लेकिन सड़क का हालात जस की तस बना हुआ है। जानकारी हो कि सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पथ निर्माण विभाग के अधीन सरायकेला-राजनगर मुख्य मार्ग पर नोरोडीह बस्ती के सामने की सड़क बड़े-बड़े गड्ढे और नाले में तब्दील हो गई है। जिसमें आमजनों को पैदल पार करना भी मुश्किल हो रहा है। जबकि दो पहिया वाहन चिकनी मिट्टी के कारण स्लिप कर रहे हैं। जहां एक ओर आने जाने में दिक्कत हो रही है। वहीं दूसरी ओर किसी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। जर्जर सड़क का हालात पर संज्ञान लेते हुए सिंहभूम सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ ने सांसद को सूचना देकर सड़क का यथाशीघ्र मरम्मति करने का आग्रह किया है। इधर सरायकेला नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने भी बस्तीवासियो की शिकायत पर जर्जर सड़क का मुआयना करते हुए सड़क की मरम्मति को लेकर डीसी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए जनहित एवं जन सुविधा को ध्यान में रखकर जल्द से जल्द उक्त पथ का मरम्मति करवाया जाए।
Advertisements
Advertisements
Saraikela : मल्टीटेक ऑटो unit-2 में रक्तदान शिविर का ग्रुप डायरेक्टर सुरेंद्र गाड़िया ने किया उद्घाट...
Rajnagar News : बड़ा सिजुलता पंचायत से पूर्व मुखिया लालसिंह सरदार की पत्नी जेमा सरदार को मिल रहा जनता...
Saraikela News : काशी साहू कॉलेज में एमएससी की पढ़ाई शुरू कराने सहित अन्य समस्याओं को लेकर छात्र संघ...