सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) : खरसावां स्थित हेल्थ केयर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ एसएल मार्डी, अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंहदेव एवं डॉ खिरोद प्रसाद ओझा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया। मौके पर कुंवर अनूप सिंहदेव ने कहा कि रक्तदान महादान है। इसे देखते हुए सभी योग्य को रक्तदान करना चाहिए। ताकि किसी जरूरतमंद की जिंदगी बच सके। उन्होंने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि समाज हित में और भारत माता के लिए जनसेवा के रूप में रक्तदान कर सेवा प्रदान करना चाहिए। शिविर में कुल 35 यूनिट ब्लड का कलेक्शन किया गया। इस अवसर पर सरायकेला ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन शिव कुमार सिंह, लैब टेक्नीशियन अर्थेन्दू कुमार सिंह, एएनएम नर्स चिंता कुमारी, सुमित मिश्रा, अजय मिश्रा, राजेश मिश्रा, सरस्वती सोरेन, सरस्वती हांसदा, आदित्य नायक एवं हिमांशु महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Advertisements
Advertisements