Spread the love

प्रधान शिक्षक की सेवानिवृत्त कार्यक्रम में शामिल हुए वरिष्ठ झामुमो नेता विजय महतो; कहा…

सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया. परंतु शिक्षक के मार्गदर्शन की जरूरत हमेशा समाज को…

सरायकेला: संजय मिश्रा । उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाँधडीह के प्रधान शिक्षक सुमाद अमंग के सेवानिवृत्ति पर विद्यालय प्रांगण में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता विजय महतो उपस्थित हुए।

Advertisements

मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सेवा में आने के पश्चात सेवानिवृत्ति एक सामान्य विभागीय प्रक्रिया है। परंतु एक शिक्षक हमेशा से ही विद्यार्थियों और समाज के लिए पथ प्रदर्शक रहा है। सेवानिवृत्ति के पश्चात भी एक शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका राष्ट्र के लिए समाज निर्माण की होती है। एक उत्कृष्ट समाज को सदैव ऐसे पथ प्रदर्शक एवं मार्गदर्शक शिक्षक की जरूरत होती है। उन्होंने सेवानिवृत्त प्रधान शिक्षक सुमाद अमंग को सेवानिवृत्त जीवन की शुभकामना देते हुए कहा कि उनका सेवाकाल विद्यालय में काफी सराहनीय रहा है।

मौके पर उपस्थित प्रभारी सहायक अध्यापक फूल चाँद महतो, सहायक अध्यापक इंद्र देव महतो, सहायक अध्यापिका उषा महतो एवं संकुल साधन सेवी रंगलाल महतो नहीं बताया कि 21 अगस्त 2008 को पदस्थापना के पश्चात सेवानिवृत्त प्रधान शिक्षक सुमाद अमंग का सेवाकाल काफी सराहनीय रहा है। मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।

Advertisements

You missed