Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) : कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान लगे लॉकडाउन में रोजगार के लिए भटकते गरीबों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना बड़ा सहारा बना। जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमारी गीतांजलि ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि योजना के माध्यम से जिले के सभी पात्र लाभार्थियों तक राशन पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें जिले के 883409 सुपात्र गरीब जनों को योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिक जैसे सड़क पर रहने वाले, कूड़ा उठाने वाले, फेरी वाले, रिक्शा चालक एवं प्रवासी मजदूर जैसे जरूरतमंद गरीबों को प्राथमिकता के आधार पर 3 महीने के लिए योजना का शुभारंभ किया गया था। जिस की समयावधि को बाद में कई मौकों पर बनाया गया। वर्तमान में इसे दीपावली तक बढ़ाने का फैसला किया गया है। इस योजना के तहत जिले में 34052 अंत्योदय परिवार के सदस्यों को ₹1 प्रति किलोग्राम किधर से प्रत्येक महीने 35 किलोग्राम राशन दिया जा रहा है। वही पीएच कार्ड के तहत करीब 849357 लाभार्थियों को ₹1 प्रति किलोग्राम की दर से प्रतिमाह 5 किलोग्राम राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन प्रयास कर रही है कि सभी योग्य लाभुकों को इस योजना के तहत जोड़कर लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने बताया कि एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर भी मजदूर अपना पुराना राशन कार्ड वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत इस्तेमाल कर सकते हैं।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed