सरायकेला-खरसावां(संजय मिश्रा) नेहरू युवा केंद्र सरायकेला खरसावां के तत्वाधान राष्ट्रीय क्रीड़ा दिवस के अवसर पर फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया।
जिसमें जिले के आदित्यपुर, खरसावां के कृष्णापुर, गम्हरिया के कांकड़ा एवं चांडिल के रसुनिया गांव में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया। इस मौके पर खरसावां के कृष्णापुर गांव में गांव के मुखिया द्वारा लोगों को फिट रहने की शपथ दिलाई गई। गम्हरिया के कांकड़ा गांव में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका मोनिका महतो द्वारा हरी झंडी दिखाकर फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का शुभारंभ किया गया। मौके पर नशे से दूर रहकर फिटनेस को अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। इसी प्रकार चांडिल के रसुनिया गांव में ग्राम प्रधान अमित माझी, वार्ड सदस्य जागरू सिंह सरदार एवं आदिम आदिवासी फुटबॉल क्लब के सदस्यों ने फिट इंडिया फ्रीडम रन में भाग लेकर गांव के युवाओं को फिट रहने की शपथ दिलाई। मौके पर फिटनेस का डोज, आधा घंटा हर रोज का नारा देते हुए लोगों को प्रेरित किया गया।