सरायकेला- खरसावां (संजय मिश्रा) सरायकेला के उकरी विद्युत सब स्टेशन में उकरी फीडर का ब्रेकर बदलने का काम बृहस्पतिवार को किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सरायकेला के कनीय विद्युत अभियंता सुशांत हेंब्रम ने बताया है कि इस दौरान 11 केवी उकरी फीडर एवं 11kv कोलाबीरा फीडर बृहस्पतिवार की पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक बंद रहेगा। जिसके कारण सीनी मोड़, दुगनी, सीआरपीएफ कैंप, पुलिस लाइन, कोलाबीरा, नेंगटासाई एवं चमारु गांव की विद्युत आपूर्ति बृहस्पतिवार को उक्त अवधि के दौरान बाधित रहेगी। उन्होंने इस होने वाले असुविधा के लिए क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से खेद जताया है।
