Spread the love

मामला 19 अगस्त को डोभा में मिली साढ़े 4 साल की बच्ची की हत्यारिन निकली सौतेली मां……

लाश का नफरत करने वाली सौतेली

कलयुगी मां ने निर्दयता पूर्वक बच्ची को फेंका था डोभा में,

भेजी गई जेल……….

सरायकेला-खरसवां (संजय मिश्रा)  क्षेत्र चर्चित रहे बीते 19 अगस्त को सरायकेला थाना अंतर्गत कालागुजू गांव के समीप डोभा में मिले साढ़े 4 साल की नन्हीं बच्ची संजना सोय की लाश के मामला का सरायकेला पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस संबंध में सरायकेला पुलिस ने मृतिका बच्ची संजना सोय की सौतेली मां सुनीता पान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के समय डोभा में डूब कर हुई उक्त बच्ची की मौत को लेकर सरायकेला थाने में इस संबंध में मृतिका बच्ची संजना के पिता कालीचरण सोय के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया था। बावजूद इसके सरायकेला पुलिस द्वारा मामले की गहनतापूर्वक जांच करते हुए मामले का खुलासा किया गया है। इस संबंध में सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया है कि मामले के आईओ रहे एएसआई आलोक रंजन चौधरी द्वारा मामले की गहनता से जांच करते हुए मामले का खुलासा किया गया है।


जिसमें अनुसंधान के क्रम में पता चला कि मृतिका बच्ची संजना की मां का देहांत करीब डेढ़ साल पहले हो गया था। जिसके बाद संजना के पिता कालीचरण सोय ने सुनीता पान के साथ दूसरी शादी की थी। अनुसंधान के क्रम में ही यह भी पता चला कि संजना से उसकी सौतेली मां सुनीता काफी नफरत करती थी। जिस पर पुलिस द्वारा सुनीता से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने पुलिस के समक्ष अपने स्वीकारोक्ति बयान में घटना का पटाक्षेप किया। जिसमें बताया गया कि 17 अगस्त की शाम अंधेरे में सुनीता ने नन्ही सी बच्ची संजना को गांव के समीप स्थित डोभा में ले जाकर फेंक दी थी। जिससे संजना की मौत हो गई। 17 अगस्त से घर से लापता नन्हीं संजना की मौत का खुलासा 19 अगस्त की सुबह हुआ। जब ग्रामीणों ने डोभा में संजना की तैरती हुई लाश को देखकर इसकी सूचना दी थी। मामले के अनुसंधानकर्ता रहे एएसआई आलोक रंजन चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम में डोभा में डूबने से बच्ची की मौत होने का मामला प्रतीत हो रहा था। जिसके बाद मौत के सभी पहलुओं पर सघन जांच-पड़ताल के क्रम में सौतेली मां सुनीता पान के हत्यारिन होने का खुलासा हुआ है।
घटना पर ग्रामीण भी पहुंचे थे सरायकेला थाना:- बीते 19 अगस्त को डोभा से संजना की लाश मिलने के बाद संजना के पिता कालीचरण के साथ-साथ गांव के लोग भी सरायकेला थाना पहुंचे थे। जहां बताया गया था कि 17 अगस्त की शाम से ही बच्ची संजना घर से गायब थी। जिसके बाद काफी खोजबीन करने के क्रम में 19 अगस्त को डोभा से संजना की तैरती हुई लाश बरामद की गई थी। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा संजना के सौतेली मां सुनीता द्वारा संजना के साथ सौतेला एवं दुर्व्यवहार किए जाने की बात भी कही गई थी।

Advertisements

You missed