Spread the love

सोसोमली प्रोजेक्ट हाई स्कूल में टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा कोविड-19 सामुदायिक टीकाकरण अभियान का आयोजन

सरायकेला-खरसवां (संजय मिश्रा)   टाटा स्टील फाउंडेशन के सौजन्य से राजनगर प्रखंड क्षेत्र के सोसोमली प्रोजेक्ट हाई स्कूल में शनिवार को कोविड-19 सामुदायिक टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

उन्होंने सामुदायिक कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ विधिवत फीता काटकर किया। मंत्री चंपाई सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के टीकाकरण अभियान में टाटा समूह द्वारा बढ़ चढ़ कर जिला प्रशासन का सहयोग करना बहुत सराहनीय कदम है। टाटा समूह ने कोविड महामारी में पहले भी अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए सरकार का सहयोग किया है। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन लगातार सभी योग्य लाभार्थियों को कोविड टीका से आच्छादित करने का प्रयास कर रही है।

टाटा समूह के हाथ बढ़ाने से सरकार के टीकाकरण अभियान को समय पूर्व मिलेगी सफलता : चंपाई सोरेन।

ऐसे में टाटा समूह जैसे बड़े संस्थान टीकाकरण अभियान में सहयोग का हाथ बढ़ाया है। जिससे टीकाकरण अभियान में तेजी आएगी। इससे सरकार जल्द ही शत प्रतिशत लोगों को टीका लगाने में सफलता हासिल कर लेगी। हम संभावित तीसरे लहर से जिले वासियों को सुरक्षित रखने में कामयाब होंगे। इस दौरान मंत्री चम्पई सोरेन ने टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए जिले वासियों को खासकर ग्रामीण क्षेत्र के भाई बहनों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के प्रति लोगों काफी जागरूकता आयी है, जो सराहनीय है। लोगों में टीकाकरण के प्रति उत्साह है। टीकाकरण केंद्र में उपस्थिति यह दर्शाता है कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा टीकाकरण के प्रति वैक्सीनेशन एवं कोविड-19 से बचाव अभियान के तहत बृहद प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।

उपायुक्त अरवा राजकमल ने उपायुक्त ने कहा कि जिले में 46 प्रतिशत लोगों ने टीका लगवाया है …..

उन्होंने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सभी योग्य लाभुकों से टीका अवश्य लगवाने की अपील की। इस दौरान उपायुक्त अरवा राजकमल ने उपायुक्त ने कहा कि जिले में 46 प्रतिशत लोगों ने टीका लगवाया है। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को कोविड टीका से आच्छादित करने का प्रयास कर रही है। साथ ही कहा कि टाटा समूह द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चला कर लोगों को टीका से आच्छादित किया जा रहा है। जो काफी सराहनीय है। जिला प्रशासन इसके लिए टाटा समूह का आभारी है। उन्होंने टाटा समूह एवं उनके कार्यरत सभी पदाधिकारी कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीणों में टीकाकरण के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है। स्वास्थ विभाग की टीम एवं प्रखंड स्तरीय टीम की सराहना करते हुए कोविड टीका से वंचित सभी लाभार्थियों को टीका लगाने की बात कही। महोदय ने कहा कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। संक्रमण से बचाव हेतु हमें सभी एहतियातों का पालन करना होगा।।

 

कार्यक्रम में अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ा, अंचल अधिकारी धनंजय कुमार, मुखिया रासमनी हांसदा, टाटा प्रबंधक की टीम स्वास्थ्य विभाग की टीम, क्षेत्र की सहिया एवं अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed