Spread the love

सरायकेला-खरसवां (संजय मिश्रा/विकास कुमार)  स्थानीय धर्मशाला में सामाजिक संस्था लक्ष्य फाइट फॉर ह्यूमिनिटी एवं श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में पुर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से विशाल मेगा नेत्र जांच सह मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के संयोजक आशुतोष चौधरी ने बताया कि नेत्र जांच शिविर में कुल 280 मरीजो का नेत्र जांच किया गया। जिसमें 70 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए। जिनका पूर्णिमा नेत्रालय तामोलिया में सोमवार को निशुल्क ऑपरेशन होगा। इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत के सफाईकर्मी नोरोडीह निवासी शिमला मुखी से द्वीप प्रज्वलित कर करवाया गया।

Advertisements
Advertisements

जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने नेत्र जांच शिविर में पहुंचकर लक्ष्य संस्था के सभी सदस्यों, पूर्णिमा नेत्रालय और उनकी टीम को बधाई दी। डीसी ने कहा कि नेत्र जांच व ऑपरेशन शिविर का आयोजन अच्छी पहल है। और इस दिशा में सामाजिक संस्थाओं को बढ़ चढ़ कर कार्य करना चाहिए। उन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में मनोज कुमार चौधरी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की। डीसी ने स्वंय अपने नेत्र जांच कराते हुए कहा कि सभी को नियमित रुप से अपने नेत्र की जांच कराना चाहिए। उद्घाटन समारोह में उपस्थित एसीएमओ डॉ प्रदीप कुमार पति, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी, बाना टांगरानी आश्रम के चंदन बाबा, श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी सेवा केन्द्र के पूनम बहन, संजय चौधरी, पुर्णिमा नेत्रालय के डॉ नीतू कुमारी, डॉ शहाबुद्दीन, कुंवर अनूप सिंहदेव व मारवाड़ी महिला मंच की अध्यक्षा रेखा सेकसरिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेत्र व इसके जांच विषय पर अपनी बातें रखी। कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अभिषेक आचार्य, मनोरंजन साहू, परशुराम कवि, कोल्हू महापात्र, बवन सिंह, लक्ष्य के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव सोहन सिंह, बीजू दत्ता, बापी मुखर्जी, रवि सतपति, रिंकू बासा, जीतू सिंगल, बिट्टू प्रजापति, आकाश अग्रवाल, कृष्णा राणा, विकास दरोगा, सौरभ अग्रवाल, ललित चौधरी, दिनेश चौधरी, पंकज साहू, सुनील चौधरी, आलोक साहू, अमलेश सिन्हा व विवेक चौधरी समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements

You missed