सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) डे-एनयूएलएल दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत सेल्फ एंप्लॉयमेंट प्रोग्राम घटक एवं स्वयं सहायता समूह के क्रेडिट लिंकेज से संबंधित विषयों को लेकर सरायकेला नगर पंचायत कार्यालय में सभी बैंकों के साथ बैठक आयोजित की गई।
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई उक्त बैठक में सेल्फ एंप्लॉयमेंट प्रोग्राम के तहत आए कुल 17 आवेदनों को बैंकों के समक्ष रखा गया। एवं आवेदनों पर आ रही समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इसी प्रकार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बैंक लिंकेज से संबंधित कुल 7 आवेदनों में आ रही समस्याओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई। मौके पर बैंकों को जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक वीरेंन कुमार सीट, नगर प्रबंधक महेश जारिका, कंप्यूटर ऑपरेटर दुर्गेश कुमार शर्मा सहित भारतीय स्टेट बैंक सरायकेला, बैंक ऑफ इंडिया सरायकेला, केनरा बैंक सरायकेला, यूनियन बैंक सरायकेला, बैंक ऑफ बड़ौदा सरायकेला, एचडीएफसी बैंक सरायकेला एवं झारखंड ग्रामीण बैंक सरायकेला के शाखा प्रबंधक, सेल्फ एंप्लॉयमेंट प्रोग्राम के लाभार्थी एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहे।