Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) सरायकेला स्थित उत्कलमणि आदर्श पाठागार में रविवार को कोविड गाइडलाइन के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन और पंडित गोपबन्धु दास के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस दौरान वयोवृद्ध शिक्षक जुगल किशोर कवि, रथो राणा, आर सेन गुप्ता व तुलसी दीदी को पाठागार के सदस्यों द्वारा चरणस्पर्श कर शॉल व बुके देकर सम्मानित किया गया। संस्था द्वारा पूर्व में आयोजित वर्तमान युग मे शिक्षकों का महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता के विजेता प्रथम रक्षा साहू, द्वितीय अनुराग रथ व तृतीय अंकिता पति को प्रमाण पत्र के साथ पुरुस्कृत किया गया। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में जगदीश महापात्र, सुबोध चंद्र हाजरा व रंजीत साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम में चंद्रशेखर कर, रजत पटनायक, राज कुमार आचार्य ने पाठागार के पारंपरिक संगीत पेश कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। स्वागत भाषण संस्था के उपाध्यक्ष सुदीप पट्टनायक ने दिया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन महासचिव जलेश कवि ने किया। मौके पर डॉ सुमना पाणी, डॉ रमेश कवि, शुशांत महापात्र, शशधर साथुआ, डॉ अमलेश सिन्हा, अनूप रथ, प्रदीप आचार्य, सुखलाल मोहंती, दयाशंकर षाडंगी, भोला मोहंती, रुपेश रथ, प्रीतम आचार्य, पवन कवि, पिनायक षाडंगी, काशी नाथ साहू, काशीनाथ कर व दीपक कर समेत शिक्षक,अभिभावक व अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed