Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ मोइन अख्तर के नेतृत्व में सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के कई दुकानों पर छापामारी की गई। जिसमें मुख्य रुप से दूध, दही, शीतल पेय, ब्रेड आदि पदार्थों की गुणवत्ता व एक्सपायरी डेट की जांच की गई।

इसके अलावे फूड सेफ्टी लाइसेंस की भी जांच की गई। डॉक्टर मोइन अख्तर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई दुकानदारों को बिना लाइसेंस के दुकान संचालित करते हुए पाया गया है। जिन्हें ऑन द स्पॉट नोटिस करते हुए तुरंत ऑनलाइन के जरिए एफएसएसएआई लाइसेंस बनाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने दुकानदारों को लाइसेंस बनाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाने को कहा। उन्होंने बताया कि दुकानदार घर पर ही बैठकर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

You missed