सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) नेशनल रूरल हेल्थ मिशन के तहत चलाए जा रहे लक्ष्य कार्यक्रम को लेकर सरायकेला पहुंची 2 सदस्यीय टीम ने सरायकेला सदर अस्पताल का इंटरनल एसेसमेंट किया टीम प्रमुख डिस्ट्रिक्ट क्वालिटी एस्योरेंस कंसलटेंट मौसमी रानी ने बताया कि लक्ष्य अर्थात लेबर रूम क्वालिटी इंप्रूवमेंट इनिशिएटिव को लेकर इंटरनल एसेसमेंट किया जा रहा है।
जिसके तहत सरायकेला सदर अस्पताल के प्रसव गृह और ऑपरेशन थिएटर की स्थिति का जायजा लिया गया है। जिसमें मुख्य रुप से परसों कार्य में गुणवत्ता की स्थिति का अवलोकन किया जा रहा है। साथ ही पाई जा रही कमियों को इंडिकेट करते हुए ऐसे कमियों को दूर करने के सुझाव दिए जा रहे हैं। लक्ष्य टीम के एक अन्य सदस्य के रूप में पहुंचे पूर्वी सिंहभूम के हॉस्पिटल मैनेजर निशांत कुमार कुणाल के साथ बताया गया कि सारी रिपोर्ट विभाग के समक्ष रखी जाएगी। बताया गया कि लक्ष्य कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रसव कार्य में सुरक्षित प्रसव कराने के साथ-साथ क्वॉलिटी मेंटेन करने और गुणवत्तापूर्ण सेवा देना शामिल है। बताया गया कि एक्सटर्नल एसेसमेंट के पश्चात रैंकिंग देते हुए अस्पताल को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके तहत सदर अस्पताल सरायकेला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर का एक्सटर्नल एसेसमेंट किया जाना प्रस्तावित है।