सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) विभागीय निर्देशानुसार जिले भर के विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न विद्यालयों में बुधवार को हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सरायकेला स्थित बालक मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक गंगाराम तियू की देखरेख में विद्यालय पहुंचे बच्चों के साथ हाथ धुलाई दिवस मनाया गया।
जिसमें प्रधानाध्यापक द्वारा दैनिक जीवन में सही तरीके से हाथ धोने की आवश्यकता और महत्व को लेकर बच्चों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय पहुंचे बच्चों को जल के संरक्षण की जानकारी देते हुए संपूर्ण स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में बच्चों को जल जनित बीमारियों के विषय में बताते हुए बीमारियों से सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया गया।
