सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर कोलाबीरा में श्री श्री सार्वजनिक गणेश पूजा कमेटी के तत्वाधान आयोजित श्री गणेश पूजन उत्सव के पूजा पंडाल का उद्घाटन भाजपा नेता सह खूंटी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के खेल, युवा कार्य, पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग के सांसद प्रतिनिधि शंभू मंडल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर अजय महतो, विमल लोहार, सनातन महतो, शंभू महतो, अजय लोहार, करमु मुखी, श्रीराम लोहार एवं बादल लोहार के साथ श्री गणपति के दरबार में मत्था टेकते हुए क्षेत्र एवं राज्य के सुख शांति एवं समृद्धि के लिए मंगल कामना की। और देश सहित विश्व की कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए प्रार्थना किए।
