Spread the love

सैकड़ों की संख्या में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ग्रहण किया प्रसाद

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) : श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर जिले भर में श्रद्धा भाव के साथ भगवान श्री गणेश का पूजन उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर सरायकेला के धर्मशाला रोड स्थित गणेश मंदिर में पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चार के बीच भगवान श्री गणपति बप्पा का पूजा अर्चना किया गया।

Advertisements
Advertisements

जहां मोदक समाज के महिलाओं ने स्नान ध्यान कर नए वस्त्र धारण करके सुबह से ही मंदिर पहुंची। जहां पूरे भक्ति और आस्था के साथ पूजा अर्चना की। एवं कई तरह तरह के फूल फल एवं प्रसाद चढ़ाएं और अपने घर परिवार की सुख शांति एवं खुशहाली की कामनाएं की। वहीं पूजा के बाद मोदक समाज द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बालक भोजन का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न मोहल्लों के लगभग डेढ़ सौ से भी अधिक नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया. मोदक समाज के लोगों ने बताया कि कोरोना संकट को लेकर इस वर्ष भी राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए सभी नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ पूजा अर्चना एवं बालक भोजन का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि यह रीति रिवाज पूर्वजों से ही चलती आ रही है समाज द्वारा इसे आगे भी जारी रखा जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी एवं मोदक समाज के वासु मोदक, अमित मोदक, सुमित मोदक, सौरव मोदक, सूरज मोदक, गणेश मोदक, राकू मोदक, छूनू मोदक, बसुकी मोदक, मोनू मोदक, जीतू मोदक, गुना मोदक, दीपक सिंह मोदक, जय मोदक समेत काफी संख्या में मोदक समाज के सदस्यों एवं कई लोग उपस्थित रहे। इसी प्रकार अन्य स्थानों पर भी छोटे और बड़े स्तर पर भगवान श्री गणेश की पूजा की गई।

Advertisements

You missed