Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार सराय किला स्थित जिला व्यवहार न्यायालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सभी न्यायिक पदाधिकारी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव एवं अधिवक्ता मौजूद रहे। राष्ट्रीय लोक अदालत में लाए गए मामलों का निष्पादन गठित चार बेंचों में किया गया।

Advertisements

 

जिसमें दोनों पक्षों के बीच परस्पर समझौते के आधार पर ऑन द स्पॉट कुल 504 मामलों का निष्पादन किया गया। इस दौरान 9186393 बतौर समझौता राशि प्राप्त की गई। राष्ट्रीय लोक अदालत में आने वाले सभी लोगों का व्यवहार न्यायालय के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजेशन और कोरोना जांच के बाद ही व्यवहार न्यायालय में प्रवेश दिया गया। निष्पादित किए गए मामलों में बैंक रिकवरी के 172, क्रिमिनल कंपाउंडेबल ऑफेंस के 128, एमएसिटी के चार, एनआई एक्ट अंडर सेक्शन 138 के 4, अन्य मामले के 159 और अन्य एमवी एक्ट के 37 मामले शामिल रहे। प्राधिकार के सचिव कुलदीप मान ने इस संबंध में जानकारी दी है। गठित बेंचों में एडीजे प्रथम धनंजय कुमार, एडीजे द्वितीय नीरज कुमार विश्वकर्मा, सीजेएम मंजू कुमारी, एसडीजेएम केएस त्रिपाठी, जेएमएफसी एसके पिंगुआ, सिविल जज जूनियर डिविजन श्रीमती ए मिश्रा एवं स्थाई लोक अदालत के चेयरमैन नसीरुद्दीन की अध्यक्षता में लाए गए मामलों की सुनवाई की गई। पैनल लॉयर तपन कुमार मालाकार, अधिवक्ता नयना पहाड़ी, रिटेनर लॉयर नाइकी हेंब्रम, पैनल लॉयर राम गोविंद मिश्रा एवं अधिवक्ता राधेश्याम साह की उपस्थिति में मामलों की सुनवाई की गई।

Advertisements

You missed