Advertisements

सरायकेला-खरसावां(संजय मिश्रा) प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला मृतुन्जय कुमार ने मनरेगा गुड गवर्नेंस के तहत पंचायत छोटादावना एवं नवागांव का निरीक्षण किया गया। इसके तहत सूचना बोर्ड,07 रजिस्टर, जॉब कार्ड एवं योजना अभिलेख का जांच किया गया।
निरिक्षण क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला ने कहा मनरेगा पंजी एवं अभिलेख संधारण महत्वपूर्ण बिंदु है इसे समय-समय पर मार्गदर्शिका के अनुसार अद्यतन करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने सभी गांव में सभी तरह के योजनाओं को ग्राम सभा से चयन कर कार्य करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । उन्होंने सूचना पट्ट को कार्य प्रारंभ के एक सप्ताह के अंदर लगाने का निर्देश दिया गया निरीक्षण के दौरान बीपीओ, जेई, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं प्रधान कार्यकारी समिति उपस्थित थे।
