Spread the love

इस वित्तीय वर्ष निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किए गए संग्रहण का विभागवार किया गया समीक्षा।

सरायकेला-खरसावां(संजय मिश्रा)  जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त अरवा राजकमल के अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने इस वित्तीय वर्ष निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किए गए राजस्व संग्रहण का विभागवार समीक्षा कर विभागीय पदाधिकारी को वित्तीय वर्ष हेतु निर्धारित लक्ष्य के शेष बचे लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements

 

उपायुक्त ने सभी विभागीय पदाधिकारियों से राजस्व संग्रहण में आ रही समस्या पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए सम्बंधित विभाग के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम करने की बात कही।

उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन को सुरक्षा के मद्देनजर वाहन चेकिंग अभियान चलाने की बात कही। उपायुक्त ने कहा बड़े वाहनों में ओवरलोड से सड़क पर धूल, गिट्टी बालू, पत्थर इत्यादि गिरने एवं दुर्घटना की संभावना बनी रह रह रही है। जिसे संज्ञान में लेकर विशेष जांच अभियान चलाएं तथा ऐसे वाहन के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चला रहे चालकों के विरुद्ध भी करवाई सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन के विरुद्ध लगातार निरीक्षण कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
——————————

इस वित्तीय वर्ष अब तक निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध विभागवार किए गए राजस्व संग्रहण की सूची
–वाणिज्य कर आदित्यपुर अंचल- 96.74
— वाणिज्य कर चाईबासा अंचल 116.62
–परिवहन विभाग – 53.37
–एमभीआई सरायकेला – 22.71
–राष्ट्रीय बचत- 152
— निबंधन सरायकेला- 92.81
— निबंधन चांडिल – 133.37
— मत्स्य विभाग – 35.70
— उत्पाद अधीक्षक- 94.21
— नगर निगम आदित्यपुर- 110
— नगर पंचायत सरायकेला- 74.57
— नगर परिषद कपाली- 125.5
— विधुत सरायकेला- 87.59
— विधुत आदित्यपुर- 93.65

Advertisements