सरायकेला-खरसावां(संजय मि़श्रा) सरायकेला प्रखंड कार्यालय के सभागार में मनरेगा के तहत संचालित योजना बिरसा मुंडा आम बागवानी के लिए चयनित बागवानी मित्रों को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान उपस्थित जिला सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी विनोद चातर, डीआरडीए द्वारा पीपीटी के माध्यम से उपस्थित सभी बागवानी मित्रों एवं सभी पंचायत के रोजगार सेवकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सभी पहलुओं को बारीकी से बताया गया कि कौन से उपाय किए जाने से योजना का सफल रूप से क्रियान्वयन किया जा सकता है। उन्हें प्रशिक्षित करते हुए बताया गया कि बागवानी मित्रों को प्रत्येक महीने में अधिकतम 20 मानव दिवस का भुगतान उनके कार्य के अनुरूप किया जा सकता है। इसके लिए उन्हें बागवानी के लाभुकों को आवश्यक सलाह एवं समय-समय पर विभिन्न कार्यों को करवाना होता है । इस प्रशिक्षण में उपस्थित प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा बागवानी मित्रों को मिलने वाले राशि एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
प्रशिक्षण समन्वयक जेएसएलपीएस द्वारा जेएसएलपीएस के माध्यम से भी बीच-बीच में बागवानी मित्रों को प्रोत्साहित करने और प्रशिक्षित करने की बात कही गई । प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मनरेगा आयुक्त के पत्र के आलोक में बागवानी मित्रों के लिए निर्धारित कर्तव्यों को उचित रीति से संधारित करने का निर्देश दिया गया। इस कार्यक्रम में बागवानी मित्रों द्वारा भी विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गए। जिनका समाधान उपस्थित प्रशिक्षकों के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सभी पंचायत के रोजगार सेवक, सभी बागवानी मित्र, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित रहे।
