Spread the love

सरायकेला-खरसवां (संजय मिश्रा)  सरायकेला थाना अंतर्गत पाम्पड़ा गांव में बीते गुरुवार की रात्रि 65 वर्षीय वृद्धा गेलही देवी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या के मामले का उद्भेदन सरायकेला पुलिस ने मात्र 12 घंटों के भीतर करने में सफलता पाई है।

Advertisements
Advertisements

इस संबंध में हत्या के मुख्य आरोपी गोपाल गोडसोरा को गिरफ्तार कर सरायकेला पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। साथ ही आरोपी के निशानदेही पर हत्याकांड में प्रयोग किया गया कुल्हाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया है कि आरोपी गोपाल द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में जानकारी दी गई कि बहुत पहले ही गेलही देवी द्वारा गोपाल के अपने जमीन पर ही उसे घर बनाने नहीं दिया गया था। जिस कारण गोपाल ने गेलही देवी की हत्या कर दी। बताते चलें कि बीते गुरुवार की रात्रि तकरीबन 7:30 बजे पाम्पड़ा गांव के गोपाल गोडसोरा ने अपने ही गांव की 65 वर्षीय गेलही देवी को धान खेती लौटने के क्रम में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी। मामले के उद्भेदन को लेकर छापामारी दल में सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार सहित एएसआई आलोक रंजन चौधरी, एएसआई अंकित कुमार अंजन एवं सशस्त्र पुलिस बल शामिल रहे।

Advertisements

You missed