Spread the love

सरायकेला-खरसांवा (संजय मिश्रा) : झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के तत्वाधान आयोजित झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा-2021 को लेकर जिला में बनाये गये 22 केंद्र में पहली पाली में 5783 व द्वितिय पाली में 5775 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा के लिए सरायकेला में सात व गम्हरिया आदित्यपुर में 15 केंद्र बनाये गये थे. परीक्षा शांतिपुर्वक संपन्न कराने के लिए प्रत्येक केंद्र में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती किया गया था.

Advertisements
Advertisements

परीक्षा के सफल संचालन को लेकर डीसी के निर्देश पर वरिय पदाधिकारीयों द्वारा परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया। और विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया. उपायुक्त ने बताया झारखण्ड लोक सेवा आयोग के द्वारा परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई, जिसमें 9743 परीक्षार्थियों में से पहली पाली में 5783 एवं दूसरी पाली में लगभग 5775 परीक्षार्थी शामिल हुए. डीसी ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा निर्धारित समयावधि में आरंभ हुआ. परीक्षा के पूर्व परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों तथा परीक्षा संचालन में प्रतिनियुक्त कर्मियों का को जांच किया गया एवं सभी परीक्षार्थियों का सैनिटाइजेशन किया गया. परीक्षा केंद्र में उपस्थित परीक्षार्थी एवं कर्मी कोविड-19 के अनुदेश का पालन करते हुए परीक्षा में शामिल हुए. समय- समय पर उड़नदस्ता टीम द्वारा भी सभी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. उपायुक्त ने झारखण्ड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के सफल संचालन हेतु प्रतिनियुक्त किए गए सभी दंडाधिकारी, इनविजीलेटर्स, सेंटर सुप्रिडेंट एवं पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को उपायुक्त ने धन्यवाद दिया. उपायुक्त ने कहा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने में परीक्षार्थियों ने केंद्र में जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग दिया.

Advertisements

You missed