सरायकेला। सरायकेला खरसावां जिले में 18 महीने बाद कुछ विद्यालयों में वर्ग 6 से लेकर 8 तक के छात्रों का ऑफलाइन कक्षा प्रारंभ हुई। इसमें अधिकतर प्राइवेट विद्यालय रहे। जबकि सरकारी विद्यालयों में भी वर्ग 1 से लेकर 8 तक के छात्रों का ऑफलाइन क्लास एक-दो दिनों में प्रारंभ होने वाली हैं। प्राइवेट स्कूलों में सिस्टर निवेदिता इंग्लिश मीडियम स्कूल में सोमवार को वर्ग 6 से लेकर 8 तक के छात्रों का ऑफलाइन क्लास प्रारंभ हुई। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम को लेकर विद्यालय प्रबंधन द्वारा पहले से ही अभिभावकों को सूचना दी गई थी, उसी के अनुरूप अभिभावकों द्वारा बच्चों को मास्क एवं सैनिटाइजर के साथ स्कूल भेजा गया था। स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी छात्रों को कक्षा में प्रवेश करते समय हाथ धुलाया गया एवं सैनिटाइजर उपयोग करने के लिए कहा गया। इसके बाद वर्ग कक्ष में सोशल डिस्टेंस बनाते हुए छात्रों को बैठाया गया।
