Spread the love

जिले के कृषि क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ी सहभागिता

जिला भू संरक्षण विभाग ने समारोह आयोजित कर 16 महिला समूहों के बीच बांटे 80 लाख से अधिक के कृषि यंत्र

सरायकेला। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के भूमि संरक्षण निदेशालय के निर्देशानुसार कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जिला भू संरक्षण विभाग द्वारा शिविर लगाकर जिले के 16 लाभुक स्वयं सहायता महिला समूह के बीच तकरीबन 80 लाख रुपया से अधिक के कृषि यंत्रों का अनुदान पर किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवी महिला समूहों के बीच मिनी ट्रेक्टर एवं पावर ट्रिलर सहित सहयोगी कृषि उपकरण रोटावेटर, कल्टीवेटर, केज व्हील, मोनूटिंग फ्रेम, राइस हाउलर, सेल्फ प्रीपेल्ड रीपर, एचडीपीई पाइप, अल्टरनेटर, मिनी राइस मिल, सेंट्रीफुगल पंप जैसे कृषि सहयोगी यंत्रों का वितरण किया गया।

Advertisements

शिविर में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए राज्य के परिवहन एवं आदिवासी कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन ने इचागढ़ विधायक सविता महतो, खरसावां विधायक दशरथ गागराई एवं उपायुक्त अरवा राजकमल के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कृषि जीवन का मूल है। जहां से किसानों के अथक परिश्रम से खाद्यान्न की प्राप्ति होती है। राज्य की हेमंत सरकार किसानों को मजबूत और संसाधन संपन्न बनाने के लिए कृत संकल्प है।

इसी के तहत राजनगर प्रखंड में आशुआ नाला से लेकर सुरसी नाला तक श्रृंखलाबद्ध लिफ्ट इरिगेशन की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा जिले के चांडिल निश्चित चांडिल डैम, गम्हरिया स्थित सीतारामपुर डैम एवं गांजिया बैराज कथा प्रस्तावित इचा खरकाई डैम को जल संरक्षण एवं सिंचाई के उपयोग के लिए तैयार किया जा रहा है। जिसका एकमात्र उद्देश्य है कि किसानों को उनके खेतों में 365 दिन सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। भीषण महामारी कोरोना के दो वेब के गुजर जाने के बाद बीते तीन-चार महीनों से मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास के कार्य तेजी पर हैं। जिसमें आदिवासी मूलवासियों को उनका अधिकार दिलाने के उद्देश्य से निजी क्षेत्रों की नौकरियों में उनके लिए 75% आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इस प्रकार राज्य की मूल सभ्यता एवं संस्कृति को संरक्षित करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक विकास की धारा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इचागढ़ विधायक सविता महतो ने कही कि आधुनिक कृषि यंत्रो के उपयोग से जिले का कृषि कार्य में उत्तरोत्तर प्रगति होगी। खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों को कृषि उपकरण उपलब्ध करा कर हेमंत सरकार राज्य के विकास एवं कृषि कार्य के विकास के लिए कटिबद्ध है। उपायुक्त अरवा राजकमल ने अपने संबोधन में कहा कि जिला प्रशासन जिले में कृषि कार्य के गुणवत्तापूर्ण प्रगति के लिए किसानों की सहभागिता के साथ निरंतर कार्य कर रहा है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, जिला भू संरक्षण पदाधिकारी विजय कुजूर, आत्मा उपनिदेशक विजय कुमार सिंह, मुकेश कुमार, झामुमो जिला उपाध्यक्ष सानंद आचार्य उर्फ टिलू, लिपू महंती सहित अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed