सरायकेला। लौह अयस्कों की अवैध तस्करी पर नियंत्रण को लेकर कांड्रा पुलिस को सफलता हाथ लगी है। जिसके तहत कांड्रा पुलिस ने एक 10 चक्का ट्रक को 25 टन लदे अवैध लौह अयस्क के साथ धरा है। इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कांड्रा थाना प्रभारी राजन सिंह ने बताया है कि
जोड़ा जामदा से 10 चक्का ट्रक संख्या ओडी ओडीसी-0035 कांड्रा बाजार होते हुए तेजी से भाग रहा था। जिसे पेट्रोलिंग गाड़ी द्वारा सरायकेला चौका मुख्य मार्ग पर गिद्दीबेड़ा के समीप खदेड़ कर पकड़ा गया। पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश के निर्देश पर कागजातों की जांच के दौरान वैध कागजात नहीं प्रस्तुत करने की स्थिति में 25 टन लौह अयस्क के साथ उक्त ट्रक को जब्त करते हुए ट्रक के चालक गुलुशा सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि यह गाड़ी नीलांचल के लिए लाया गया था। जिसे गुड्डू सिंह नामक व्यक्ति 25 टन अवैध लौह अयस्क को नीलांचल जैसी कंपनी में खपाना चाहता था।