Spread the love

झारखंड स्पोर्टिंग क्लब मोहनपुर संजय की हुई बैठक; खेल के विकास को लेकर हुई चर्चा

सरायकेला। सरायकेला अंचल अंतर्गत संजय ग्राम में बुधवार को झारखंड स्पोर्टिंग क्लब मोहनपुर संजय की बैठक की गई। जिसमें नवनिर्मित स्टेडियम एवं फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया।

Advertisements

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 25 सितंबर को प्रातः 9:30 बजे फुटबॉल मैदान में नवनिर्मित मंच सह दर्शक दीर्घा का उद्घाटन किया जाएगा। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सह आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन के प्रतिनिधि सोनाराम बोदरा करेंगे। इसके पश्चात पूर्वाहन 10:00 बजे जैएससी नीलमोहनपुर के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा।

फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र खाका व स्पोर्ट्स पर्सन शंभू मंडल एवं विशिष्ट अतिथि बड़ा काकड़ा पंचायत की मुखिया मीना देवी, ईटाकुदर पंचायत के मुखिया रेणुका सोय, दुगनी पंचायत के मुखिया दुर्गा हाईबुरु व कमलपुर पंचायत के मुखिया संतोषी सरदार द्वारा संयुक्त रुप से किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए क्लब कुंवर बान सिंह ने बताया कि संजय ग्राम स्थित खेल मैदान में विगत 1985 से लगातार फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होते आ रहा है।

जिसमें स्थानीय एवं दूरदराज के बेहतर खिलाड़ी आकर अपने खेल का प्रदर्शन करते रहे हैं। उन्होंने बताया कि संजय ग्राम की फुटबॉल मैदान में आयोजित वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता में दर्शकों की काफी भीड़ होती है। इस वर्ष के खेल प्रतियोगिता के आयोजन में कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन किया जाएगा। बैठक में जेएससी के अध्यक्ष विष्णु बानरा, महासचिव कुंवर बान सिंह, संयोजक हर सिंह बानरा, सलाहकार सोनू बान सिंह, सुनील बान सिंह, जयपाल तियू, मोटू बान सिंह दिनेश बान सिंह, कानू सुरेन राम महतो, सिकंदर बान सिंह, संजय बान सिंह, किशोर सुरेन आदि उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed