उपायुक्त ने किया स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग की समीक्षा
सरायकेला: उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में उपायुक्त द्वारा स्वास्थ्य विभाग किए जा रहें इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी, फुल इम्यूनाइजेशन,एलबीडब्ल्यू, मैटरनल डेथ, मलेरिया, टीवी एवं कोविड सैंपल टेस्टिंग तथा कोविड टीकाकरण अभियान के तहत किए जा रहे कार्य प्रगति का बिंदुवार समीक्षा की गई। उपायुक्त ने स्वास्थ्य क्षेत्र एवं कोविड टीकाकरण में प्रखंड अंतर्गत बेहतर प्रदर्शन करने वाले एमओआईसी की सराहना की।
उपायुक्त ने सभी हेल्थ सब सेंटर खोलने एवं एनम तथा सीएचओ का चार्ट तैयार करने के निदेश दिए। उपायुक्त ने कहा सभी हेअल्थीज सब सेंटर में इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी शुरु करने के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने हेतु प्रारूप तैयार कर कार्यालय को सूचित करने की बात कही।उपायुक्त ने कहा आमजनों को एचएसी में स्वास्थ्य सुविधा प्रदान हो, साथ ही आस पास के कोविड टीकाकरण से वंचित लाभुकों को कोविड टीका से अच्छीत कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा प्रखंड अंतर्गत स्वास्थ सुविधाओं को दुरुस्त करने हेतु सभी एमओआईसी अपने डॉक्टर,एनम तथा सीएचओ तथा अन्य कार्यरत कर्मियों के साथ बैठक कर योजना बनाए। तथा शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं ससमय टेस्टिंग हो यह सुनिश्चित करें। साथी इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए बढ़ोतरी लाए। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी एमओआईसी एवं सीडीपीओ संयुक्त रुप से बैठक कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य सुनिश्चित करते हुए गर्भवती महिलाओं को ससमय टीका लगाना सुनिश्चित करें। वैसे प्रखंड जिनकी कार्य प्रगति धीमी हैं वैसे प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्य में प्रगति हेतु प्रखंड स्तर पर कार्य प्रगति का समीक्षा करें। तथा सभी कर्मियों को लक्ष्य निर्धारित करें। दो केजी या उससे कम वजन के जन्म ले रहे बच्चों को एसएनसीयू या इन बीएचयू में एडमिट करें। ऐसे बच्चे जो आंगनवाड़ी केंद्र में जाते हैं जिनका वजन या हाइट कम है उन्हें एमटीसी के तहत एडमिट कर इलाज सुनिश्चित करें। ऐसे बच्चों के माता-पिता को भी पोषाहार से संबंधित जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करें। टीकाकरण केंद्र में आए लाभार्थी को हर हाल में टीका लगे,यह सुनिश्चित करें। टीकाकरण कार्य में कुचाई एमओआईसी सुधारात्मक प्रगति लाएं।