Advertisements

सरायकेला। उड़िया भाषा के संरक्षण को लेकर आगामी 28 सितंबर को जिला समाहरणालय के समक्ष होने वाले धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ओड़िया समाज की एक बैठक गुरुवार को उत्कलमणि आदर्श पाठागार भवन में की गई। जिसमें राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक सारंगी भी शामिल रहे। बैठक में 28 सितंबर को होने वाली जिला समाहरणालय में धरना को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियों पर समीक्षा की गई। बैठक में उन्होंने सभी उड़िया भाषी लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा गया है । बैठक में सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक आचार्य, दुखु साहू ,रीता दुबे, भाजपा नगर अध्यक्ष सहित उड़िया भाषा- भाषी उपस्थित रहे।
