Spread the love

सरायकेला। कुचाई थाना अंतर्गत दलभंगा ओपी क्षेत्र के सियाडीह आसपास में मिली गुप्त सूचना के आधार पर नक्सली गतिविधियों की सुगबुगाहट को लेकर सीआरपीएफ 157 बटालियन की कमांडेंट भूपाल सिंह के निर्देश पर इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। सीआरपीएफ एफ/ 157 बटालियन के कंपनी कमांडर सहायक कमांडेंट प्रदीप कुमार यादव, निरीक्षक विष्णु कुमार शर्मा एवं अभियान में शामिल हवलदार सुभाष चंद, हवलदार शशि कुमार शर्मा, हवलदार यशपाल, हवलदार विजेंद्र सिंह, सिपाही लव साहिवा, सिपाही अनूपम कंवर, सिपाही सूरज ओसगा, सिपाही सतेन्द्र माहोर एवं अन्य सैनिकों के साथ चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान नक्सल सपोर्टर वहां से सुरक्षाबलों को देखकर रात के अंधेरे में और घने जंगल का फायदा उठाते हुए भाग निकलने में कामयाब रहे।

जबकि तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को एक बिना नंबर की हीरो एक्सट्रीम मोटरसाइकिल, दो गोली के साथ एक देसी कट्टा, 3 नग नक्सल बैनर, 5 नग पेपर पोस्टर एवं पंपलेट, एक नग चप्पल बरामद किया गया। बताया गया कि सियाडीह के आसपास कुछ नक्सल सपोर्टर जो माओवादियों का 17 वीं वर्षगांठ को लेकर 21 से 28 सितंबर तक स्थापना दिवस सप्ताह मनाए जाने के लिए पोस्टर एवं बैनर चिपकाने या सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगातार इसी इलाके में भ्रमणशील हैं। सूचना के सत्यापन और अग्रसर कार्रवाई के लिए सीआरपीएफ 157 बटालियन के कमांडेंट भूपाल सिंह के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए तलाशी अभियान चलाकर उक्त सफलता हासिल की गई।

Advertisements

You missed