Spread the love

सरायकेला। जिला के सदर प्रखंड सरायकेला कार्यालय के सभागार में विधिक जागरूकता सह सशक्ततीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकर के सेक्रेटरी कुमार क्रांति प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार समेत सरायकेला प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं अनेक ग्रामीण और विभिन्न योजना के लाभुक उपस्थित रहे।

शिविर के माध्यम से डालसा के उद्देश्य एवं उसके द्वारा किए जा रहे कार्यों का विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया। शिविर में वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, विवाह सहायता योजना जैसे कुल 12 योजना के 1019 लाभुकों के बीच दो करोड़ 12 लाख 12 सौ रुपए की परिसंपत्ति का वितरण किया गया। कोरोना महामारी को देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर लाभुकों में से कुछ लाभुकों को शिविर में ही लाभ मुहैया कराया गया। शेष लाभुकों को लाभ मुहैया कराने की कार्रवाई जारी है। शिविर में अपने संबोधन में डालसा सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने लोगों से अपील किया कि वह डालसा में आकर उसके उद्देश्य का लाभ उठाएं । उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी ने भी डालसा के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा बताया कि लाभुकों को और ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की विधिक सहायता डालसा के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है। जिसके लिए उन्हें आवेदन लिखने से लेकर वकील तक मुफ्त में मुहैया कराया जाता है।

Advertisements

You missed