सरायकेला। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म उत्सव को लेकर भाजपा द्वारा जिले में चलाई जा रही सेवा ही समर्पण अभियान के दौरान भाजपा युवा मोर्चा द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें 55 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस अवसर पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नकुल प्रसाद चौधरी की देखरेख में ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन अर्धेन्दु कुमार सिंह, लैब टेक्नीशियन शिव कुमार सिंह एवं एएनएम नर्स चिंता कुमारी द्वारा रक्त दाताओं से ब्लड कलेक्शन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा के जिला प्रभारी जेबी तुबिद ने कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभी महत्वकांक्षी योजनाओं को लेकर लोगों में जागरूकता लाने को कहा। उन्होंने कहा कि सेवा ही समर्पण है। इस कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर उनकी दुख दर्द बांटे, उनका सहयोग करें। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिषेक आचार्य ,पूर्व जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव ,नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सोहन सिंह ,सुमित चौधरी, दीपक अन्य भाजपा कार्यकर्ता गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Related posts:
