सरायकेला: चक्रवाती तूफान गुलाब को लेकर सरायकेला जिला मुख्यालय में दिन भर बारिश होती रही। पूरा दिन धूप व बादल के बीच रिमझिम बारिश जारी रही जो दोपहर बाद तेज बारिश में बदल गयी और देर रात तक बारिश होती रही। जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में लगभग घंटो तक रुक रुक कर तेज बर्षा होता रहा। इस दौरान लोगो को यहां वहां रुकते देखा गया। बुधवार शाम को बर्षा के साथ तेज हवाएं भी चलने लगी जो गुरुवार तक जारी रहने की संभावना है। दोपहर बाद हुई बारिश के बाद जिला मुख्यालय के गैरॉज चौक में मुख्य सड़क पर पानी जमा हो गया जिससे लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क के दोनो छोर में नालियां जाम होने से वर्षा का पानी सड़क पर जमा होने लगी जो रात तक जमी रही।