सरायकेला। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत संचालित विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा बैठक की गई। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, आईटीडीए निदेशक संदीप दोराईबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार सहित संबंधित विभागीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक करते हुए उपायुक्त ने सर्वप्रथम मनरेगा अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की। जिसमें मेंडेस भुगतान, मटेरियल भुगतान, जीआईओ टैगिंग, डाटा एंट्री, दीदी बाड़ी योजना, आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना का बिंदुवार समीक्षा करते हुए पूर्व के लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं को ससमय पूरा किया जाए। ताकि अन्य योजनाओं को चयनित कर योग्य लाभुकों को ससमय लाभान्वित किया जा सके।
जिला पंचायती राज, राजस्व, बिजली विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, खाद्य आपूर्ति, खनन, समाज कल्याण विभाग एवं सामाजिक सुरक्षा समिति सहित अन्य विभागों के कार्य प्रगति का उपायुक्त ने क्रमवार समीक्षा किया। जिसमें सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को पूर्व के लंबित कार्यों में सुधारात्मक प्रगति लाते हुए कार्यालय को सूचना देने के निर्देश दिए। सामाजिक सुरक्षा, खाद्य आपूर्ति एवं समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारी को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि कार्यालय से संबंधित विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायत या आवेदन को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कर योग्य लाभुकों को लाभान्वित किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित लाभुकों को लाभान्वित करना सरकार एवं प्रशासन की प्राथमिकता है। इसलिए सभी विभागीय पदाधिकारी कार्य योजना बनाते हुए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित लाभुकों को लाभान्वित करने के लिए कार्य करें। जिससे योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों को ससमय पूरा किया जा सके।
