सरायकेला। पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान बैंक सखी का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। मौके पर संस्थान के निदेशक निशा रानी किड़ो, कार्यालय सहायक इंद्रजीत कैवर्त एवं जेएसएलपीएस केडीपीएम शैलेश जारिका, डीएमएफआई के अरुण कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
